ग्रीन आर्मी ने कोलंबिया कॉलेज परिसर में रोपे 15 प्रजातियों के 525 पौधे

रायपुर। ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ एवं कोलंबिया कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम कालेज परिसर में डॉ विजय जैन, प्रमुख कृषि वैज्ञानिक, इं. गा. कृ. विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान 1000 फीट जमीन पर 15 प्रजातियों के 525 पौधे रोपित किए गए।
ग्रीन विंग के चेयरमैन मोहन वल्यार्नी ने बताया कि जून 2019 को पहला डेंस फॉरेस्ट सत्य साईं संजीविनी हॉस्पिटल नया रायपुर मे वन विभाग के सहयोग से 16000 फीट जमीन पर 8714 पौधे रोपित किए गए थे जिनकी आज ऊंचाई 10 से 15 फीट हो गई है। आज दूसरा डेंस फॉरेस्ट ग्रीनआर्मी की अमलीडीह जोन के सहयोग से कोलंबिया कॉलेज विधानसभा रोड मैं लगभग 1000 फीट जमीन पर 15 प्रजातियों के 525 पौधे रोपित कर ( कदम ,अर्जुन , करंज, शिशु, कटहल, अमलतास, कचनार, अमरूद, आंवला, महुआ, मूंगा, कपोक, जामुन, बहेड़ा,हर्रा) वृक्षारोपण किया गया। कॉलेज परिसर में लगभग 3000 पौधों का वृक्षारोपण किया जावेगा।
इसके लिए ग्रीन आर्मी और कोलंबिया ग्रुप आफ इंस्टिट्यूट चेयरमैन किशोर जादवानी, सचिव हरजीत सिंग हूरा, प्रिंसिपल एस के भौमिक, ग्रीन आर्मी के विजय जैन, गुरदीप टुटेजा,मोनिका बागरेचा, भारती श्रीवास्तव, रवि ठाकुर, की देखरेख में तैयारियां की गई। रोटरी क्लब से अध्यक्ष संकल्प वंडरवरकर, सचिव मनीष अग्रवाल, पूर्वअध्यक्ष राज दुबे,ग्रीन आर्मी फाउंडर अभिताभ दुबे के नेतृत्व में एन आर नायडू, हरदीप कौर,मोहन वाल्यार्नी,लक्ष टारगेट, हेमंत सिंग, आशीष शर्मा, सुखदेव भामरा, पुरुषोत्तम चंद्राकर,गोवेश साहू, नेहा सालोमन, कविता कुंभज, दिलीप तिवारी, रात्रि लहरें, संजय भौमिक , हेमंत सिंग ठाकुर, जे अरुणा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *