अल्ट्राटेक के अधिकारियों की दुर्गा कैरियर से जबदस्त सांठगांठ
रायपुर। अल्ट्राटेक के अधिकारियों की मनमानी के चलते प्रदेश के ट्रांसपोटरों में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है। विश्वशनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार के नामी गिरामी एक कांग्रेसी नेता के ट्रांसपोर्ट पर अल्ट्राटेक के अधिकारी जबरदस्त ढंग से मेहरबान हुए पड़े है। अधिकारी द्वारा सबसे पहले ज्यादा लाभ वाले ट्रांसपोटिंग के काम को चाहे वो सप्लाई काम हो, सिविल काम हो, फ्लाईएश का काम हो या फिर अन्य कोई भी काम हो ये सभी काम सबसे पहले दुर्गा कैरियर के ही पास जाते है।
आखिर क्यों है दुर्गा कैरियर से जबदस्त सांठगांठ !
आइये हम आपको बतलाते है कि अल्ट्राटेक बैकुंठ प्लांट के प्लांट लॉजिस्टिक हेड सोमदत्त आखिरकार सिर्फ इसी ट्रांसपोर्ट पर क्यों मेहरबान है जब हमने परत दर परत पड़ताल करना जारी किया तो पता चला कि दुर्गा कॅरियर के मालिक के साथ सोमदत्त का लम्बा चौड़ा हिसाब किताब चलता आ रहा है। इतना ही नहीं सोमदत्त कि सेवा पानी के अलावा दुर्गा कॅरियर के मालिक द्वारा सोमदत्त को खुश रखने के लिए उसके सगे भाई देवदत्त को 2लाख प्रतिमाह कि तनख्वाह पर दुर्गा कैरियर बलौदाबाजार में मैनेजर के पद की नौकरी भी दे रखा है। जबकि यह अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्टरी के नियमो के बिल्कुल विपरीत है, पर आखिरकार कोई कर भी क्या सकता है ये ट्रांसपोर्ट बलौदाबाजार के एक बड़े कांग्रेसी नेता का बताया जा रहा है जो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का खास सहयोगी बताया जा रहा है लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही ये कांग्रेसी नेता आजकल प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के बंगले के आस पास अक्सर देखा जा सकता है।