बारिश का अलर्ट, कई जिलों में कोहरे की आशंका

भोपाल। मध्यप्रदेश में आ रही बर्फीली हवाओं के बाद 10 जिलों में कोहरे की आशंका व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 13 दिसम्बर से गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। इसके बाद प्रदेश में ठंड बढ़ जाएगी। फिलहाल सबसे कम तापमान बैतूल का 8 डिग्री से पहुंच गया है।
भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 11 दिसम्बर तक पूरे मध्य प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। मध्य प्रदेश के ग्वालियर, चम्बल और भोपाल संभाग के जिलों में 12 और 13 दिसम्बर को हल्की बारिश होगी। 14 दिसम्बर तक मौसम साफ हो जाएगा और पश्चिम मध्य प्रदेश में तापमान कम होने लगेगा। अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तरी मध्य प्रदेश में (ग्वालियर, चम्बल, रीवा एवं सागर संभाग) हल्के से मध्यम कोहरा छाने की रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी हवा फिलहाल कम आ रही है, जिसकी रफ्तार 13 दिसम्बर से बढ़ने वाली है। इसके बाद प्रदेश में कंपकपाने वाली ठंड शुरू हो जाएगी।
सामान्य से कम हुआ तापमान
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। होशंगाबाद, जबलपुर, भोपाल और इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य तथा शेष संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *