पीएचक्यू के निर्देश, पुलिस बल को रात में शिफ्ट करने से बचें अफसर

भोपाल

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय ने एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। जिसमें तहत सभी रेंज एडीजी, आईजी और पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवानों को ड्यूटी पर रात में शिफ्ट नहीं किया जाए। इसके लिए समय रहते ड्यूटी पर इन्हें भेजा जाए।

दरअसल इन दिनों प्रदेश में होली से लेकर रंगपंचमी और फिर लोकसभा चुनाव को लेकर जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान इन्हें एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट भी किया जाएगा। यह निर्देश होली की सुरक्षा व्यवस्था के दौरान दिए गए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करने के दौरान भी दिए गए थे। रंगपंचमी के बाद अब पुलिस जवानों की ड्यूटी लोकसभा चुनाव के दौरान भी लगाई जाना है। ऐसे में पुलिस मुख्यालय इन जवानों को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है।

इसके चलते रेंज के आला अफसरों के साथ ही पुलिस अफसरों को निर्देश के साथ यह सलाह दी गई है कि समय रहते इन जवानों को ड्यूटी पर रवाना कर दिया जाए। रात में वाहन में इन्हें ले जाने से बचा जाए। साथ ही ड्यूटी पर लेकर जाने वाले वाहन अच्छी कंडीशन में हो इसके साथ ही वाहन चालक को अच्छी ब्रीफिंग दी जाए। इसके साथ ही इस पर भी विशेष ध्यान रखने को कहा गया है कि वाहन चालक को पर्याप्त विश्राम दिया जाए और संभव हो तो बड़े वाहनों में एक की जगह दो वाहन चालक तैनात किए जाएं।

इसलिए यह व्यवस्था
दरअसल डीजीपी सुधीर सक्सेना हर हाल में अपने बल को सुरक्षित रखना चाहते हैं। इसलिए सुरक्षा में एक शहर से दूसरे शहर में तैनात होने वाले जवानों की सुरक्षा को लेकर भी डीजीपी ध्यान रखे हुए हैं। इसलिए चलते ही यह व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *