वॉशिंग मशीन से ED को मिले 2.5 करोड़ रुपए, 47 बैंक खातों के लेन-देन पर रोक

नईदिल्ली
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रवर्तन निदेशालय अपने पूरे फार्म में है। एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फेमा के मामले में पांच शहरों में कैप्रीकोरियन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशकों से जुड़े कई ठिकानों पर छापे मारे। एक निदेशक के ठिकाने से 2.54 करोड़ रुपये नकदी बरामद हुए जिसमें से कुछ रकम वॅाशिंग मशीन में छिपाई हुई थी। छापों में आपत्तिजनक दस्तावेज और कई डिजिटल उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

ईडी सूत्रों के अनुसार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और कुरुक्षेत्र में छापे मारे गए। भारत के बाहर विदेशी करेंसी भेजने का आरोप है। ईडी की जांच में पता चला की आरोपी कंपनियां व उनके निदेशक करीब 1800 करोड़ रुपए की विदेशी करेंसी देश से बाहर भेजने के संदिग्ध लेनदेन में शामिल हैं। ईडी ने कंपनियोंं के 47 बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया है ताकि किसी प्रकार का कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया जा सके। ईडी बरामद दस्तावेजों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *