CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बने, रविंद्र जडेजा से आगे निकले ऋतुराज गायकवाड़

नई दिल्ली
सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के लिए टी20 करियर के लिहाज से पिछले कुछ दिन काफी अच्छे रहे हैं। आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले एमएस धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स की कमान सौंपी। कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद गायकवाड़ अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और पूर्व कप्तान एमएस धोनी से ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड बातचीत करते हुए नजर आते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने चेन्नई में मंगवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को पीछे छोड़ा। गुजरात के खिलाफ मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 36 गेंद में 46 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 54 आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 38.70 के औसत से 1858 रन बनाए हैं। 53 पारियों में उन्होंने एक शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 101 रन है।  

स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 174 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 25.97 के औसत से 1818 रन बनाए हैं। जडेजा ने सीएसके के लिए दो अर्धशतक लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 62 है। सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 200 मैच में सीएसके के लिए 138.91 के स्ट्राइक रेट से 5529 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं। पांच बार के चैंपियन एमएस धोनी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 246 मैच में 4957 रन बनाए हैं।
 
धोनी के नाम 23 अर्धशतक है। फाफ डुप्लेसी ने 100 मैच में 2932 रन बनाए हैं। माइक हसी ने 64 मैच में 2213 रन बनाए। मुरली विजय के नाम 89 मैच में 2205 रन, अंबाती रायुडू ने 90 मैच में 1932 रन जड़े हैं। ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने शुरुआती दो मैच जीते हैं। चेन्नई ने पहले मैच में बेंगलुरु को 6 विकेट से और अपने दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस को 63 रन से हराया। सीएसके की टीम पॉइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ शीर्ष पर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *