रायपुर। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा छत्तीसगढ़ इकाई के गठन के बाद 20 जून को वृंदावन हाल में शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर अभा अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीष अग्रवाल, समाजसेवी सीताराम अग्रवाल, राष्ट्रीय सलाहकार रामेश्वर दास गर्ग, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम पिपलिया, राष्ट्रीय महामंत्री लेखराज अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता अवधेश अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद बंसल, सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक केके अग्रवाल, श्रीराम मंदिर समिति रायपुर के अध्यक्ष बृजलाल अग्रवाल, जिला उपभोक्ता मंच के सदस्य श्रीमती प्रिश्स अग्रवाल उपस्थित रहेंगी।
पत्रकारवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल व प्रदेश महामंत्री डॉक्टर नीरज अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा छत्तीसगढ़ इकाई का पिछले दिनों गठन किया गया जिसमें प्रदेश मंत्री, उपाध्यक्षों, कोषाध्यक्ष के साथ जिलों के अध्यक्ष और महामंत्री व पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह व समाज में विशेष कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान समारोह वृंदावन हाल में 20 जून को रखा गया हैं।