महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (MVA) के बीच सीट बंटवारे का पेच फंसा, प्रकाश आंबेडकर ने INDIA अलायंस को दिया झटका?

महाराष्ट्र
पहले चरण का लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को होना है। इसके लिए 27 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख है लेकिन अभी तक कई राज्यों में कई गठबंधनों के बीच सीटों का बंटवारा और उम्मीदवारों का ऐलान नहीं हो सका है। ऐसे में आज (26 मार्च) शाम तक इसका ऐलान करना अनिवार्य हो गया है। महाराष्ट्र में भी महा विकास आघाडी (MVA) के बीच सीट बंटवारे का पेच फंसा हुआ है।  कुछ सीटों पर उद्धव ठाकरे और शरद पवार की पार्टी के बीच सहमति नहीं बन पाई है, तो दूसरी तरफ वंचित बहुजन आघाडी (VBA) नेता प्रकाश आंबेडकर के इंडिया अलायंस में रहने पर सस्पेंस गहरा गया है।

इस बीच, दलित नेता प्रकाश आंबेडकर ने कहा है कि MVA की ओर से ऑफर की गई चार सीटों को वह लौटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 26 मार्च की शाम वह अपने अगले कदम का ऐलान करेंगे।  आंबेडकर ने 23 मार्च को कहा था कि वह शिवसेना (यूबीटी) के साथ अपनी पार्टी का गठबंधन तोड़ रहे हैं। वह 26 मार्च को अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे।  कुछ दिन पहले ही आंबेडकर ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) के रवैये पर नाराजगी जताई थी। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में 7 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को समर्थन देने की बात भी कही थी।

एमवीए द्वारा चार सीट देने के दावे का विरोध करते हुए दलित नेता ने कहा कि उनकी पार्टी को आधिकारिक तौर पर अकोला सहित केवल तीन सीटों पर ही चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया है, जबकि उन्होंने गठबंधन के नेताओं को वैसी 27 सीटों की लिस्ट सौंपी थी, जहां उनकी चुनावी तैयारी पूरी है। इन सीटों में  अकोला के अलावा डिंडोरी, रामटेक, अमरावती और मुंबई शहर की एक सीट भी शामिल थी।

इधर, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाडी (VBA) अभी भी महा विकास आघाडी का हिस्सा है और उनके साथ चर्चा अब भी जारी है। राज्यसभा सांसद ने संवाददाताओं को बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए एमवीए द्वारा वीबीए को दी गई चार सीट पर चुनाव लड़ने के प्रस्ताव पर चर्चा अब भी जारी है। राउत ने कहा कि एमवीए के सहयोगियों कांग्रेस, शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची मंगलवार को जारी की जा सकती है।

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में मतदान होगा। वहीं, चार जून को मतगणना की जाएगी। राउत ने कहा,'' प्रकाश आंबेडकर और वीबीए अभी भी एमवीए का हिस्सा है। यह एमवीए का एक महत्वपूर्ण घटक है।'' राउत ने कहा,''हमने उनसे चर्चा की है। इस दौरान बालासाहेब भी वहां मौजूद थे। कल (सोमवार) उनसे चर्चा की गई थी और आज भी उनसे बातचीत की जाएगी।'' उन्होंने जोर देकर कहा कि उनसे बातचीत जारी है, यह अभी खत्म नहीं हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *