59 साल की हुई 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रति अग्निहोत्री

मुंबई । 80 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली दिग्गज अभिनेत्री रति अग्निहोत्री आज 59 साल की हो गई हैं। रति का जन्म 10 दिसंबर,1960 को बरेली (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। रति ने अपने करियर की शुरुआत महज 10 साल की उम्र में बतौर मॉडल की थी। वह अपने स्कूल में होने वाले ज्यादातर प्ले में हिस्सा लेती थी। एक दिन स्कूल के प्ले के दौरान ही तमिल डायरेक्टर भर्ती राजा की नजर उनपर पड़ी। दरअसल रति को एक्ट्रेस बनाने का श्रेय तमिल डायरेक्टर भारती राजा को जाता है, जिन्होंने 16 साल की उम्र में रति को फिल्म ‘पुदिया वरपुकल’ में मौका दिया। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अपनी पहली ही फिल्म से रति ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली। इसके बाद रति ने महज 3 साल में तेलगु की 32 फिल्मों में काम किया था। उन्हें तमिल के बड़े स्टार्स जैसे रजनीकांत, कमल हसन , शोभन बाबू, चिरंजीवी और नागेश्वर राव के साथ काम करने का मौका मिला।
साल 1981 में फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से रति ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में वह कमल हसन के साथ नजर आई। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म का मशहूर गाना ’16 बरस की बाली उम्र को सलाम’ आज भी लोगों की जुबान पर रहता हैं।इस फिल्म के बाद रति ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 1983 में वह फिल्म ‘कुली’ में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई। रति ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, भोजपुरी और इंग्लिश की कई फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें स्वामीदादा, अय्याश, मजदूर, मुझे इंसाफ चाहिए, बॉक्सर, मेरा फैसला, जॉन जानी जनार्दन, करिश्मा कुदरत का, एक से भले दो, तवायफ, कृष्णा कॉटेज, रामा रामा क्या है ड्रामा, पुरानी जीन्स, क्रांति, तुमसे अच्छा कौन है, ना तुम जानों ना हम, कुछ खट्टी कुछ मीठी आदि शामिल हैं। रति ने 9 फरवरी, 1985 को बिजनेसमैन अनिल विरवानी से शादी की, लेकिन शादी के 29 साल बाद 2015 में दोनों अलग हो गए। उनका एक बेटा तनुज विरवानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *