कोडागांव। छत्तीसगढ़ के कोडागांव में उरंदाबेड़ा थाना इलाके के बढ़गई गांव में युवक-युवती की बेरहमी से पिटाई कर उन्हें निर्वस्त्र घुमाने का मामला सामने आया है. कुछ गांववालों ने पहले तो युवक-युवती को बेरहमी से पीटा और फिर उन्हें बगैर कपड़ों के पूरे गांव में घुमाया. दरअसल, युवक पहले से शादीशुदा है. पत्नी ने जब दूसरी लड़की के साथ उसे देखा तो गांववालों से इसकी शिकायत की. सोमवार को गांव में लोगों ने दोनों को सज़ा सुनाने का फैसला किया. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. पीडि़त युवती के बयान के आधार पर पुलिस चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
इस मामले में कोंडागांव के एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया, “13 जून को गांववालों से मिली सूचना के अनुसार थाना उरंडाबेड़ा अंतर्गत बढ़गई में 11 जून को प्रेम संबंध के चलते एक युवक और उसकी प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में गांव में घुमाया गया. पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया और विशेष टीम बनाकर उसे गांव रवाना किया. गांव में घटना की पुष्टि होन के बाद कार्रवाई की गई. मामले में युवक की पत्नी सहित चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. मामले में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.