रायपुर उत्तर विधानसभा मे कार्यकर्ता सम्मेलन और कार्यालय उद्घाटन संपन्न

रायपुर

लोकसभा चुनाव पूर्व भाजपा रायपुर लोकसभा की सभी 9 विधानसभाओं में भाजपा कार्यालय का शुभारंभ कर रही है साथ ही कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन भी विधानसभा वार किया जा रहा है इसी कड़ी में आज रायपुर उत्तर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया साथ ही कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिसमे उत्तर विधानसभा के अंतर्गत निवासरत भारतीय जनता पार्टी के सभी चारों मंडलों के पदाधिकारी एवं मोर्चा प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

रायपुर दक्षिण के विधायक कैबिनेट मंत्री और रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का प्रत्येक मंडल के कार्यकतार्ओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया मंच पर अलग अलग मंडल के पदाधिकारियों ने बृजमोहन अग्रवाल का गजमाला , पुष्पमाला , पटका पहना पर अपने प्रिय नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया । बृजमोहन अग्रवाल ने उत्तर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित सभी पदाधिकारियों कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा रायपुर की जनता से इतना आत्मीय स्नेह और प्रगाढ़ संबंध है की मैं इसे शब्दों में नही जाहिर कर सकता पहले जब रायपुर दक्षिण विधानसभा के अलावा जब अन्य विधानसभाओं में जाता था तो जनता कहती थी की आप हमारे अपने हैं और शायद यही कारण है की नरेंद्र मोदी ने लोकसभा की टिकट दी जिससे मैं सिर्फ एक नही अपितु रायपुर लोकसभा की सभी 9 विधानसभा की जनता के हितों की रक्षा कर सकूं उनका नेतृत्वकर्ता बन सकूं प्रदेश विकास की एक एक ईंट हमने भाजपा सरकार ने रखी है आप सभी कार्यकर्ताओ से कहना चाहता हूं की मतदान तिथि तक आप सभी को बृजमोहन बनकर कार्य करना है रायपुर लोकसभा में एक भी घर ऐसा नहीं बचे जहां बृजमोहन के रूप में भाजपा कार्यकर्ता नही पहुंचा हो आप सभी उनके बीच पहुंचे केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं से उन्हे अवगत कराएं महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन उज्वला योजना के माध्यम से हमने दिया , पहली बार देश के हर गरीब का बैंक में एकाउंट खुला और जनधन खाते में अब केंद्र और राज्य सरकार को योजनाओं का फायदा सीधे अकाउंट में पहुंचता है , प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से छत्तीसगढ़ के 18 लाख परिवार सीधे तौर पर लाभान्वित हुए और देश का गरीब आदमी जो अपने सर पर पक्की छत का स्वप्न देखता है भाजपा सरकार की योजना से पूर्ण हो रहा है , आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ्त इलाज का लाभ देश भर के करोड़ों लोगों मिला, इसके अलावा धारा 370 जैसी धारा को खत्म कर एक देश एक विधान , एक परिधान की अवधारणा को फलीभूत किया गया , हिंदुओ की आस्था के प्रतीक प्रभु श्री राम जी के मंदिर निर्माण की 500 वर्ष की प्रतीक्षा समाप्त हुई और प्रदेश सरकार द्वारा राम लला दर्शन योजना के माध्यम से प्रदेश की जनता अब अपने भाँचा राम के दर्शन सरकारी योजना के माध्यम से मुफ्त करेगी उन्होंने आगे कहा की 2024 लोकसभा चुनाव राष्ट्रवाद , विकसित भारत और भारत को विश्वगुरु बनाने का हवन है और आप सभी कार्यकर्ताओ को इस हव्य में अपनी परिश्रम रूपी आहुति देकर इस विराट हवन को सफल बनाना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *