मुख्यमंत्री साय का कटहल,कद्दू व भटे की माला से स्वागत

रायपुर

स्व मधुकर खेर स्मृति रायपुर प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में इस बार छत्तीसगढ़ की संस्कृति के रंग बिखरे। होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने सभी को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दी और कहा, रायपुर प्रेस क्लब की नयी युवा टीम के इस आयोजन को मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा, क्योंकि 60 साल के अपने जीवन में मेरे लिये होली का ऐसा अनुभव बेहद खास है।

रायपुर प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी पूरे रंग में रमे रहे। परम्परागत ढंग से कटहल,कद्दू व भटे की माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। टोपी भी पहनी दूसरों को पहनाई और रंग गुलाल लगाया। जैसे ही उपमुख्यमंत्री अरूण साव पहुंचे नगाड़ा बजाने व फाग गाने की महफिल सभी ने जमाई,तो युवा विधायक अनुज शर्मा ने अपने चिर परिचित अंदाज में एक से बढकर एक गानों की झड़ी लगा दी और हर कोई झूमने मजबूर हो गए। सांसद सुनील सोनी,विधायक पुरंदर मिश्रा,कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला,भाजपा मीडिया इंचार्ज चिमानानी समेत राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मंच पर आसीन थे। होली की हंसी ठिठोली में  जमकर चली  शब्द भेदी बाण झेलने हर किसी को मजबूर होना पड़ रहा था .वहीं रंग गुलाल के साथ हर कोई अपने को रंगीन बनाने में लगे रहे। इससे पहले शानदार सांस्कृतिक होली फुहार वाले कार्यक्रम भी हुए। सुधीर आजाद तंबोली व उनकी टीम द्वारा तैयार सेंशलेस टाइम्स का मुख्यमंत्री ने विमोचन किया। जिसमें होली की रंग बिरंगी खबरे प्रकाशित की गई है।

होली मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय फाग की ताल पर ताल मिलाते नजर आए, वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगाड़े की कमान संभाली, इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने अपने भाषण में कहा, कब काखर सांस रुक जाही कोन जानत हे, होली मनाइये मौज मस्ती कीजिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई किसी पार्टी में रहे, जैसी करनी रहेगी वैसा भरना पड़ेगा

प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने स्वागत भाषण दिया। मंच संचालन रोमांटिक मूड में महासचिव वैभव शिव पांडेय बेमेतरिहा व संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी करते रहे। इस बीच अटल विहारी बाजपेयी के अंदाज वाले विकास शर्मा ने भी उनकी आवाज पर होलियाना अंदाज में लोगों को गुदगुदाया। काफी देर तक रंगारंग कार्यक्रम चलते रहा और लोग पूरी मस्ती में नजर आए।

समारोह में वरिष्ठ पत्रकार कौशल किशोर मिश्रा, शंकर पांडेय, त्रिराज साहू, प्रशांत शर्मा, रामअवतार तिवारी, ब्रजेश चौबे, विरेन्द्र शर्मा, प्रदीप दुबे, समरेन्द्र शर्मा, मनीष वोरा, राजेन्द्र निगम, राजेश मिश्रा, गोकुल सोनी, नारायण भोई, सुशील अग्रवाल, पीसी रथ, व्यास पाठक, दिनेश तिवारी, प्रेम पाठक, प्रहलाद दमाहे, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोाषाध्यक्ष रमन हलवाई,संयुक्त सचिव अरविंद बमलेश्वर सोनवानी, नितीन चौबे, गंगेश द्विेदी, सुखनंदन बंजारे, आशीष तिवारी, मनीष मिश्रा, कुलदीप शर्मा, गौरव शर्मा, रेणु नंदी, भावना झा, मीनल शर्मा दीवान, ममता लांजेवार, अंकिता शर्मा सहित काफी बड़ी संख्या में पत्रकार सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *