बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज के पहले अक्षय कुमार का बड़ा ऐलान

मुंबई

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं. दोनों सोशल मीडिया के जरिए अपनी इस फिल्म को खूब प्रोमोट करते दिख रहे हैं. इस फिल्म का दोनों के फैंस को भी इंतजार है. अब अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को इस पिक्चर से जुड़ी कुछ जानकारी शेयर दी है.
दरअसल, काफी समय से मेकर्स की तरफ से ऐसा कहा जा रहा था कि बड़े मियां छोटे मियां ईद पर रिलीज होगी, लेकिन फाइनल डेट नहीं बताया गई थी. हालांकि, अब तारीख भी सामने आ गई है. पता चल गया है कि ये फिल्म किस डेट पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अक्षय ने बताया है कि उनकी ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अक्षय ने सोशल मीडिया पर, जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें उनके साथ-साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं. गौरतलब हो कि एक्ट्रेस मानुषि छिल्लर और अलाया एफ भी इस पिक्चर में खास रोल में दिखेंगी. जो पोस्टर सामने आया है उसमें ये दोनों एक्ट्रेस भी नजर आ रही हैं. यानी अब ये चारों मिलकर ईद के मौके पर लोगों को एंटरटेन करते दिखेंगे. रिलीज के साथ-साथ मेकर्स इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी करने वाले हैं. फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर का भी इंतजार है, जोकि 26 मार्च को पूरा होने वाला है.

बहरहाल, ह्यबड़े मियां छोटे मियांह्ण से अक्षय और टाइगर दोनों को ही काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि दोनों की ही पिछली कुछ फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. बता दें कि सिनेमाघरों में इस फिल्म का क्लैश अजय देवगन की फिल्म मैदान से है. मैदान भी ईद पर ही रिलीज हो रही है. हालांकि अभी तक मेकर्स ने कोई एक तय डेट अनाउंस नहीं की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *