लंदन । ब्रिटेन में 12 दिसंबर को होने वाले आम चुनावों से पहले प्रवासी भारतीयों को आकर्षित करने के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंदिर में जाकर पूजा की। इस दौरान उनके साथ उनकी महिला मित्र कैरी सायमंड्स भी थीं, जो साड़ी पहनकर प्रसिद्ध स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं। पूजा के बाद बोरिस जॉनसन ने नया भारत बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के मिशन में उनके साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया।गुलाबी सिल्क की साड़ी में 31 वर्षीय संरक्षणवादी सायमंड्स ने शनिवार को 55 वर्षीय जॉनसन के साथ लंदन के उत्तर पश्चिम इलाके नेसडेन में स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन करने के बाद पहला आधिकारिक अभियान शुरू किया। जॉनसन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी ओपिनयन पोल में विपक्षी लेबर पार्टी से आगे चल रही है। प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा कि मैं जानता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी नए भारत का निर्माण कर रहे हैं। ब्रिटिश सरकार में हम इस प्रयास में उनका समर्थन करेंगे।कश्मीर के मामले में लेबर पार्टी के कथित भारत-विरोधी रुख की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए जॉनसन ने कहा कि इस देश में किसी भी प्रकार के नस्लवाल या भारत विरोधी भावना के लिए कोई जगह नहीं हो सकती है। माथे पर तिलक लगाये और गले में माला पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा- अतीत में कंजर्वेटिव पार्टी की जीत में ब्रिटिश इंडियन्स ने अहम भूमिका निभाई है। जब मैंने नरेंद्र भाई से यह कहा, तो वह हंसने लगे और बोले कि भारतीय सदैव जीतने वाले के साथ रहते हैं।मंदिर के बारे में जॉनसन ने कहा कि यह मंदिर हमारे देश को दिए गए सबसे महान उपहारों में से एक है। इसे अद्भुत सामुदायिक भावना द्वारा जीवंत किया गया है, जो इसमें बसती है। आप जो करते हैं, उसे हमारे समाज को उस महान धर्मार्थ कार्य के माध्यम से वापस दे रहे हैं। आपको पाकर लंदन और यूके धन्य हो गए हैं। स्वामीनारायण संस्था के अध्यक्ष गुरु प्रमुख स्वामीमहाराज का 98 वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ब्रिटेन की होम सेक्रेट्री प्रीति पटेल ने भी साड़ी पहनी थी।