भुवनेश्वर। ओडिशा के नयागढ़ में बड़ा हादसा सामने आया है, यहां तेल से भरे टैंकर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह से जल गया, जोकि अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। एसपी आलेख चंद्र पाही ने बताया कि रात तकरीबन 2 बजे यह हादसा हुआ है। दो ट्रक जोकि डीजल और पेट्रोल से भरा टैंकर लेकर प्रदीप से नयागढ़ की ओर आ रहे थे, जिसमे से एक ट्रैंकर कुसुमी नदी में गिरकर डूब गया। दूसरे टैंकर का स्टाफ जब पहले टैंकर की मदद के लिए गया, लेकिन तभी अचानक से विस्फोट हो गया और 4 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। एक की हालत काफी गंभीर है।