रायपुर। राज्य सरकार के राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव एमडी दीवान के हस्ताक्षर से चार तहसीलदारों के ताबदला आदेश जारी हुए। जारी आदेश के मुताबिक सुभाष शुक्ला को सरगुजा से बेमेतरा, प्रकाश चंद्र साहू को बेमेतरा से सरगुजा, अभिषेक राठौर को रायपुर से बिलासपुर व अश्वनी कंवर को बिलासपुर से रायपुर भेजा गया हैं। सभी तहसीलदारों को निर्देश दिया गया है कि तबादला वाले स्थान में 7 दिनों के भीतर पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैेंं, अगर तय समय सीमा के भीतर भारमुक्त नहीं होते हैं तो संबंधित अधिकारी स्वमेव भारमुक्त माना जायेगा।