माशूका के घर के सामने खून से लथपथ मिला युवक का शव

सीवान/गया.

बिहार के सीवान में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। युवक की मौत सिर में गोली लगने से हुई है। हालांकि इससे पहले युवक का एक लाइव सामने आया था, जिसमें वह अपने आप को कुछ करने की बात कर रहा था। साथ ही उसने जिला प्रशासन से किसी लड़का-लड़की को उसके मामले में न फंसाने की मांग की थी। अब युवक का शव मिलने के बाद घटना को आत्महत्या माना जाए या हत्या, इसपर अभी सशंय बना हुआ है।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जिले के लक्ष्मीपुर गांव निवासी साहेब हुसैन का बेटा अखलाक अंसारी बीती रात अपनी रिश्तेदारी में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बिंदवल गांव में गया था। जहां सुबह में उसका शव खून से लथपथ पाया गया। खून से लथपथ शव मिलने की खबर लगते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। उसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है।

खाना खाकर घर से निकला, फिर वापस नहीं लौटा
जानकारी के मुताबिक, अखलाक मिया हुसैनगंज में हमेशा अपनी बुआ के घर आता जाता रहता था। बीती रात भी वह अपने बुआ के घर गया था, जहां खाना खाकर घर से निकला था। जब काफी देर तक घर वापस नहीं आया तो घर वाले उसकी खोजबीन में जुट गए। इसी सिलसिले में बुधवार की सुबह नौ बजे के करीब खून से लथपथ उसका शव बिंदवल  रसूलपुर गांव में मिला। वहीं, पुलिस को युवक का एक वीडियो भी मिला है, जिसमें वह लाइव आकर यह कह रहा है कि अगर मैं कुछ भी अपने आप को करूंगा तो किसी भी निर्दोष लड़का या लड़की नहीं फंसे। यह प्रशासन से मांग करते हुए उसने एक वीडियो बनाई थी। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।

प्रेमिका के घर के सामने मिला शव
सीवान में अखलाक मियां का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अखलाक का शव जहां से मिला है। वहीं, उसके ठीक सामने उसकी माशूका का घर है। बताया जाता है कि रसूलपुर गांव में ही एक लड़की से अखलाक मिया का प्रेम प्रसंग था। वह हमेशा यहां आता जाता रहता था। अचानक रात में घर से घूमने के लिए निकला और सुबह रसूलपुर में उसकी माशूका के घर के सामने ही अखलाक का खून से लथपथ शव मिला। वहीं, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि अखलाक एक अपराधी भी था। उसके ऊपर जिले के कई थानों में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। कहा जा रहा है कि गोली उसके सिर में मारी गई है, इसलिए उसकी हत्या भी हो सकती है। वहीं, हुसैनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेम प्रसंग का भी मामला सामने आ रहा है। वह एक अपराधी चरित्र का भी था। इसलिए पुलिस जांच में जुटी है कि उसकी हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *