बेमेतरा। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने कल एक आदेश जारी कर सर्व विभाग प्रमुख जिला बेमेतरा को निर्देश दिए कि आमजनों की समस्याओं का निराकरण एवं शासकीय योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के प्रत्येक अनुविभाग में अनुविभाग स्तरीय जन चौपाल का आयोजन किया जायेगा। इसी तारतम्य में अनुविभाग बेरला के ग्राम पिरदा में अनुविभाग स्तरीय जन चौपाल का आयोजन बुधवार 08 जून को किया जायेगा। इसी तरह अनुविभाग साजा के ग्राम बीजाबोड़ में शुक्रवार 10 जून, अनुविभाग बेमेतरा के ग्राम दाढ़ी में शुक्रवार 17 जून एवं अनुविभाग नवागढ़ के ग्राम मोहतरा में सोमवार 2022 जून को जन-चौपाल शिविर का आयोजन किया जायेगा।
आयोजित जन-चौपालन में प्राप्त आवेदनों का निराकण तत्काल शिविर स्थल पर ही किया जाना है। सर्व विभाग प्रमुख अपने मैदानी अमलों के साथ शिविर स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे सबंधित जन-चौपाल शिविर के संयोजक अनुविभागीय अधिकारी (रा) रहेंगे एवं व्यापक प्रसार-प्रचार तथा उक्त शिविर स्थल पर समुचित व्यवस्था का दायित्व संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचायत का होगा।