राफा पर हमला कर के भी हमास को खत्म नहीं कर पाएगा इजराइल : हिजबुल्लाह प्रमुख

7 अक्टूबर के नरसंहार में शामिल सभी को कठघरे में लाया जाएगा : इजरायली रक्षा मंत्री
राफा पर हमला कर के भी हमास को खत्म नहीं कर पाएगा इजराइल : हिजबुल्लाह प्रमुख

हमले से पहले राफा में रह रहे आम लोगों को बाहर निकालेगा इज़राइल : अधिकारी

तेल अवीव
 इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा किए गए नरसंहार में शामिल सभी को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।

 इजराइल के रक्षा मंत्री ने अपने बयान में कहा, "7 अक्टूबर के हत्याकांड में जो भी शामिल था, आने वाले दिनों में उन सभी को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। या तो हम उन्हें खत्म कर देंगे या उन्हें अदालत का सामना करना होगा।"

उन्होंने यह भी कहा, "उनके लिए कोई भी सुरक्षित जगह नहीं होगी, न गाजा में, न उसके बाहर या किसी मध्य पूर्वी देश में। हम उनको ढूंढ निकाल कर न्याय करेंगे।" गैलैंट ने गाजा पट्टी के दौरे के बाद यह बयान दिया है।

इजराइल के रक्षा मंत्री के बयान से स्पष्ट होता है कि इज़राइल रक्षा बल ने हमास सीनियर लीडर की तलाश तेज कर दी है, जिसमें मोहम्मद डेफ़ और याह्या सिनवार शामिल हैं। इन दोनों को 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। गैलेंट की यह टिप्पणी उन खबरों के बीच आई है कि इस्माइल हानियेह और खालिद माशेल सहित हमास के कई वरिष्ठ नेता कतर में हैं।

राफा पर हमला कर के भी हमास को खत्म नहीं कर पाएगा इजराइल : हिजबुल्लाह प्रमुख

बेरूत
हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह ने कहा है कि राफा पर हमले के बाद भी इजराइल हमास को खत्म नहीं कर पाएगा। यह जानकारी एक स्थानीय मीडिया आउटलेट ने दी।

 एक टेलीविजन भाषण में नसरल्ला ने कहा, गाजा पर हमले के बाद इजराइल अब तक अपने उद्देश्यों में असफल रहा है। उन्होंने कहा, राफा पर जमीनी हमला करके भी इजराइल हमास को खत्म नहीं कर पाएगा। हमाास का प्रतिरोध जारी रहेगा। नसरल्ला ने हमास के साथ एकजुटता की बात कही।

नसरल्लाह ने कहा कि इज़राइल हमास को खत्म करने में विफल रहा है। स्थानीय टीवी चैनल अल-मनार ने बताया कि लगभग छह महीने के युद्ध के बाद, इजराइल मध्यस्थों के जरिए हमास के साथ बातचीत कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि हमास सभी फिलिस्तीनी गुटों की ओर से बातचीत कर रहा है, और इसका उद्देश्य केवल युद्धविराम ही नहीं, बल्कि गाजा पर इजराइली हमले को रोकना है।

गौरतलब है कि लेबनान-इज़राइल सीमा पर पिछले साल 8 अक्टूबर को उस समय तनाव बढ़ गया, जब लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने इज़राइल पर हमास के हमले के समर्थन में इज़राइल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे। इसके जवाब में इज़राइल ने भी दक्षिण-पूर्वी लेबनान पर गोलाबारी की।

हमले से पहले राफा में रह रहे आम लोगों को बाहर निकालेगा इज़राइल : अधिकारी

यरुशलम
 इजराइली अधिकारियों ने कहा है कि उनका देश गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर राफा पर हमला करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शहर पर हमला करने के पहले वहां रह रहे लगभग 14 लाख फिलिस्तीनियों में से अधिकांश को वहां से निकाला जाएगा।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने इज़राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) के प्रवक्ता डैनियल हगारी के हवाले से बताया कि शहर पर हमला करने के पहले सेना वहां के आम नागिरकों को मध्य गाजा में शरण लेने को प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि उनको आवास, भोजन और पानी सहित अन्य बुनियादी जरूरतें उपलब्ध कराई जाएंगी। हालांकि हगारी ने राफा से लोगों को निकालने या यहां हमले की तारीख नहीं बताई।

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और विभिन्न मानवीय संगठनों ने राफा पर इजराइल के हमले की योजना पर चिंता प्रकट की है। उनका कहना है कि इससे गंभीर मानवीय तबाही होगी। उनके कार्यालय ने एक बयान में कहा,  इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा पट्टी का दौरा किया और वहां की स्थिति की समीक्षा की। राफा में जमीनी आक्रम्रण के संबंध में गैलेंट ने कहा, जल्द ही चीजें सामने होंगी।

गौरतलब है कि इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बार-बार कहा है कि सेना राफा पर जमीनी हमला जरूर करेगी। इजराइल का मानना है कि यहां हमास के कुछ आतंकी भूमिगत सुरंगों में छिपे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *