दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में आंधी-तूफान की आशंका, अलर्ट जारी

नई दिल्ली। एक बार फिर से दिल्ली के मौसम में बड़ा फेरबदल होने वाला है, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज से लेकर अगले दो दिनों के लिए दिल्‍ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्‍सों में आंधी-तूफान के आसार हैं। उसके मुताबिक दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के अलग अलग हिस्‍सों में हल्की तीव्रता के साथ बारिश होने की संभावना है। यही नहीं दिल्ली/एनसीआर और आसपास के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है। आपको बता दें कि दो दिन पहले ही दिल्ली में भयंकर आंधी-तूफान आया था जिसके कारण काफी तबाही मची थी। इसलिए इस बार मौसन विभाग ने पहले से ही चेतावनी जारी की हुई है।
जमकर बारिश होने के आसार
आईएमडी का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तर भारत में भारी बारिश होने की आशंका है, उसने ये भी कहा है कि दिल्‍ली में एक हफ्ते तक लू नहीं चलने वाली है और आज से लेकर अगले दो दिनों तक दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड में जमकर बारिश होने के आसार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *