CG: तीन दिन बाद युवती की नहर में मिली लाश, नहाने के दौरान हुई थी लापता

कोरबा.

दर्री जमनीपाली क्षेत्र में एक युवती का शव जल संसाधन विभाग की नहर में मिला है। युवती स्नान करने के दौरान अचानक लापता हो गई थी और तब से उसकी खोजबीन हो रही थी। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने पंचानामा किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, दर्री बस्ती निवासी ममता जायसवाल रविवार को नहर में नहाने गई थी। नहाने के दौरान वह अचानक लापता हो गई। स्थानीय लोगों के साथ गोताखोरों ने उसे तलाश की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिली। पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी गई।

घटना के तीसरे दिन नहर के एक स्थान पर उसे मृत पाया गया। स्थानीय नागरिक रमेश ने बताया कि शव नहर में बहते हुए आ रहा था, जिस पर वे लोग हरकत में आये। युवती का शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग काफी संख्या में यहां पर इकट्ठे हो गए। इस बीच मृतका की पहचान उसके भाई अमित जायसवाल के द्वारा की गई। अमित ने बताया कि बहन को तैरना आता था, लेकिन वह फिसलने के बाद जो नीचे गिरी तो फिर लापता हो गई। अमित ने यह भी बताया कि वह नहाने गई थी और उसे तैरने भी आता था, लेकिन अचानक वह कैसे डूब गई यह उसकी भी समझ से परे है। घटना के बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो उसके कपड़े नहर के ऊपर पड़े हुए थे। दर्री थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि यूपी की लापता होने की सूचना के बाद खोजबीन की जा रही थी। मंगलवार को उसका शव बरामद किया गया है। युवती का शव बरामद करने के साथ पुलिस ने 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए कोरबा भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *