कोण्डागांव। आज कलेक्टर सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा विगत दिनों हुए मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात अभियान में किये गये घोषणा एवं निदेर्शों को तत्काल अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय कोण्डागांव में आदिवासी विश्राम गृह निर्माण, शिल्पनगरी में वाद्य यंत्र निर्माण केन्द्र, बंदोबस्त त्रुटि सुधार हेतु राजस्व सर्वेक्षण, जिलास्तरीय कोल्ड स्टोरेज निर्माण, नशामुक्ति केन्द्र खोलने की घोषणा की गई थी। इसी प्रकार ग्राम राजागांव और माकड़ी तथा मुख्यालय कोण्डागांव में आदिवासी सम्मेलन पर मुख्यमंत्री द्वारा जनता से सीधा संवाद करते हुए विभिन्न विभागों से संबंधित 08 निर्देश तथा 39 जबकि ग्राम बड़ेडोंगर, धनोरा तथा टाटामारी प्रवास में कुल 05 निर्देश तथा 38 घोषणाएं उनके द्वारा किया गया था। अत: घोषणाओं और निदेर्शों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संबंधित विभाग इसका क्रियान्वयन करना सुनिश्चित कर दें।
उन्होंने विवरण देते हुए बताया कि ग्राम माकड़ी में हाइटेक बस स्टैण्ड निर्माण, विद्युतीकरण के 1466 आवेदन, शामपुर, चिपावण्ड, रांधना, काटागांव, भीरागांव, बालोण्ड, तोरण्डी, करंजी, केरावाही, उड़ीदगांव, चिलपुटी, पल्ली में नवीन स्कूल भवन, ग्राम रांधना तथा मुलमुला, मसोरा, बड़ेकनेरा और राजागांव में मिनी स्टेडियम, देवहरदुली, ओण्डरी, बालोण्ड, सोड़सिवनी में पुलिया निर्माण, जड़कोंगा से उदेंगा तक सड़क निर्माण, बुढ़ा तालाब माकड़ी का सौंदर्यीकरण, सर्वसमाज भवन निर्माण, जिला सहकारी केन्द्र मर्यादित की शाखा खोलने, ग्राम राजागांव प्रवास में चिपावण्ड, पल्ली, करंजी में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन निर्माण, गायता, पुजारी, सिरहा को 07 हजार रुपए सालाना प्रदाय करने, ग्राम दहिकोंगा में सहकारी बैंक खोलने, ग्राम राजागांव में जिमेदारिन माता मंदिर बनाने, मानिकपुरी, कबीरपंथ, निषाद, क्षत्रिय एवं कुर्मी समाज, भोजपुरी, दर्जी, गुजराती, बौद्ध, यादव, बंगीय, किन्नर, मुस्लिम समाज हेतु सामाजिक भवन की स्थापना के अलावा व्यक्तिगत हितग्राहियों के आवेदनों पर भी घोषणाएं की गई थी। इस संबंध में विभाग प्रमुख इन निदेर्शों को तुरंत पालन करते हुए कार्यवाही करें। इसके साथ ही समय सीमा बैठक संबंधित रूटीन प्रकरणों और आवेदनों पर भी कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान वनमण्डलाधिकारी केशकाल रमेश जांगड़े, सीईओ जिला पंचायत प्रेमप्रकाश शर्मा तथा सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।