पूर्व पाकिस्तानी PM इमरान खान ने बतायी आजादी मार्च रोकने की वजह, हो सकता था खून- खराबा

इस्लामाबाद। पिछले हफ्ते ‘आजादी मार्च’ को समाप्त करने के अपने फैसले के बारे में बताते हुए, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि राजधानी इस्लामाबाद में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के बीच संघर्ष बढ़ने के बाद उन्हें ‘रक्तपात’ की आशंका थी। 92 न्यूज चैनल के लिए एक टीवी पत्रकार के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘पुलिस के खिलाफ नफरत पहले से ही तेज हो गई थी और मुझे [डी-चौक पर] देखकर मेरे कार्यकर्ताओं की भावनाएं और बढ़ गयीं थी।’ ‘मुझे 100 प्रतिशत यकीन था कि गोलियां चलाई जाएंगी। हमारी तरफ से लोग भी तैयार थे क्योंकि उनमें से कुछ पिस्तौल ले जा रहे थे। इससे पुलिस और सेना के खिलाफ और नफरत बढ़ती और देश के भीतर विभाजन होता …।’ डॉन अखबार ने पीटीआई के अध्यक्ष के हवाले से कहा कि शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार किसी भी आगामी अराजकता और हिंसा का अंतिम लाभार्थी होती।
मुझे यकीन था देश में अराजकता बढ़ेगी
उन्होंने कहा, ‘मुझे 100 प्रतिशत यकीन था कि देश इस स्थिति में अराजकता की ओर बढ़ जाएगा।’ इमरान खान ने कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय से पूछेगी कि क्या देश में ‘शांतिपूर्ण विरोध’ करने की अनुमति है या नहीं। ‘अगर सुप्रीम कोर्ट इस बार हमारे मौलिक अधिकारों की रक्षा नहीं करता है, तो यह लोकतंत्र नहीं है।’ उन्होंने यहां तक ​​कहा कि ‘अब यह सुप्रीम कोर्ट का ट्रायल होगा।’
पिछले हफ्ते, इमरान खान और उनके काफिले के इस्लामाबाद में प्रवेश करने और इस्लामाबाद के H9 और G9 क्षेत्रों के बीच एक मैदान पर एक रैली आयोजित करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद डी-चौक की ओर मार्च करना शुरू करने के बाद पुलिस और पीटीआई मार्च करते कार्यकर्ताओं के बीच कई हाथापाई हुई। पीएमएल (एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने शनिवार को पाकिस्तानी न्यायपालिका से ‘निष्पक्ष’ रहने और इमरान खान की राजनीति से दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया। जियो न्यूज ने बहावलपुर, पंजाब में एक जनसभा के दौरान उनके हवाले से कहा, ‘इमरान खान, जिस क्रांति को आप सुप्रीम कोर्ट के जरिए लाना चाहते हैं, सुप्रीम कोर्ट खुद पाकिस्तान के लोगों के साथ उसे नाकाम कर देगा।’
पीएमएल-एन के उपाध्यक्ष ने कहा कि खान पहले संस्थानों को राजनीति में घसीटते हैं और फिर उनके लिए अपशब्द कहते हैं। पीएमएल-एन नेता ने कहा कि खान ने चुनाव की तारीख की घोषणा करने के लिए ‘आजादी मार्च’ से दो दिन पहले पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज शरीफ से भीख मांगना शुरू कर दिया। पिछले हफ्ते, इमरान खान ने अपना लंबा मार्च वापस ले लिया और पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट से मदद मांगी। सत्ता से बाहर होने के बाद वह लगातार अपने खिलाफ विदेशी साजिश के आरोप लगा रहे हैं और जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *