देश में एक दिन में कोरोना के 2,745 केस,18 हजार के पार हुए एक्टिव मरीज

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले बढ़ रहे हैं. इन दिनों देशभर से 2000 हजार से ज्यादा कोविड केस (Corona Case In India) रिकॉर्ड हो रहे हैं. आज भी संक्रमण के 2745 नए केस सामने आए हैं, जो मंगलवार को सामने आए आंकड़ों की तुलना में काफी ज्यादा हैं. मंगलवार को कोविड-19 (Covid-19) के 2338 नए केस दर्ज हुए थे. इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बढ़ते मामलों के बीच मौत के आंकड़ों में गिरावट देखी गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 6 मरीजों की मौत हुई है. जबकि सोमवार को ये आंकड़ा 19 था.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से 2,236 लोग रिकवर भी हुए हैं. रिकवरी के नए आंकड़ों के साथ ही देश में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 4,26,17,810 हो गई है. जबकि एक्टव केस की संख्या 18,386 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है. मंत्रालय ने कहा कि 6 मरीजों की मौत के बाद देशभर मे कोविड संक्रमण से मौत की संख्या अब 5,24,636 हो गई है.
वैक्सीनेशन का आंकड़ा 193.57 करोड़ के पार
वहीं कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़ों की बात करें तो देशभर में अब तक 193.57 करोड़ वैक्सीन (Corona Vaccine) डोज लगाई जा चुकी है, इनमें मंगलवार को लगाईं गईं 10,91,110 वैक्सीन डोज शामिल हैं. भारत में अब कुल वैक्सीनेशन की संख्या 1,93,57,20,807 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि भारत में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.60 प्रतिशत है. विकली पॉजिटिविटी रेट 0.63 प्रतिशत है. जबकि रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है. इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने जानकारी दी है कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के लिए 4,55,314 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद अब तक जांचे गए सैंपल की टोटल संख्या 85.08 करोड़ (85,08,96,606) हो गई है.
लगातार बढ़ रहे हैं केस
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 711 नए मामले दर्ज किए गए और एक मरीज ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. गुजरात में कोविड-19 के 45 मामले सामने आए और किसी मरीज की मौत नहीं हुई. तमिलनाडु में कोविड-19 के 98 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें अमेरिका और केरल से लौटे दो लोग शामिल हैं.
दिल्ली ने बढ़ाई टेंशन
दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 373 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गई. वहीं, संक्रमण दर 2.15 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि नए मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 19,06,896 और मृतक संख्या 26,210 है. पिछले दिन 17,371 नमूनों की जांच की गई. दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 212 मामले आए थे और संक्रमण दर 2.42 प्रतिशत दर्ज की गई थी. वहीं, रविवार को 357 मामले आए थे.
महाराष्ट्र का हाल
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 51 नए मामले आने से कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,09,992 हो गई है.नए मामले सोमवार को सामने आए. संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतक संख्या 11,895 बनी हुई है और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है.पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 1,63,612 है और मृतक संख्या 3,407 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *