सिद्धू मूसेवाला की हवेली में अब जल्द ही बच्चों की किलकारियां गूंजेगी, मां अस्पताल में भर्ती

पंजाब
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर अस्पताल में भर्ती है। सूत्रों के मुताबिक वह जल्द ही जुड़वा बच्चों को जन्म देगी। सिद्धू मूसेवाला की हवेली में अब जल्द ही बच्चों की किलकारियां गूंजेगी। बता दें कि सिंगर की मां चरण कौर जल्द ही मां बनने वाली हैं। वह 58 साल की है। इस बारे में खुद उनके परिवार की तरफ से जानकारी दी गई है। सिद्धू मूसे वाला की मां आईवीएफ (IVF) तकनीक के जरिए अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।  बी

बता दें कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे और मई 2022 में उनका बेरहमी से अनगिनत फायरिंग से उनका कत्ल कर दिया गया था. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली थी। इस वारदात से उनके पिता बलकौर सिंह सिद्दू और मां चरण कौर बुरी तरह से सदमें आ गए थे और इसके बाद उन्होंने बेटे के जन्मदिन पर उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा था।

वहीं अब जिंदगी में अकेलेपन को दूर करने के लिए ही चरण कौर ने आईवीएफ से गर्भ धारण करने का फैसला किया। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति भी छोड़ गए हैं, जिसके वारिस के लिए उनके माता पिता ने यह फैसला लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *