राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने पूजा अर्चना कर प्रारंभ की चित्रकूट धाम के लिए पदयात्रा

भोपाल

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने छतरपुर जिले के चंदला से तीन दिवसीय चित्रकूट धाम तक पद यात्रा पर निकले हैं। यात्रा का प्रारंभ चंदला के संतोषी माता मंदिर में पूजा अर्चना के साथ किया गया। यात्रा सरबई होते हुए ग्राम नीवीखेड़ा, बसराही, ठकुराईनपुरवा, दादूताल पहुंची और यहां रात्रि विश्राम के लिए रुकी। 9 मार्च को सुबह 10 बजे दादूताल से प्रारंभ होकर ग्राम नसैनी, नरैनी, मुटयारी, दशरथपुरवा, मगउरा, पथरा, दिउली (अतर्रा), तेरा, तुर्रा (बदौसा) जिला बांदा में पहुंचेगी और 10 मार्च को प्रातः 10 बजे बदौसा से ग्राम किशनपुरा (अतर्रा), भरतकूप, खोही (चित्रकूट ), सतगुरू कुटी आश्रम जानकी कुण्ड जिला सतना तक पहुंचेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *