प्रतिनियुक्ति से लौटे दो अफसरों को मिली अस्थायी नियुक्ति

रायपुर

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अफसरों की अस्थायी तौर पर नियुक्ति के आदेश शुक्रवार को शासन द्वारा जारी किए गए। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा 2003 काडर के अविनाश को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने पर राज्य सवंर्ग में कार्यभार ग्रहण करने पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए पदेन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त तथा आयुक्त, भू-अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसी प्रकार से भारतीय प्रशासनिक सेवा 2005 काडर के मुकेश कुमार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने पर राज्य सवंर्ग में  कार्यभार ग्रहण करने पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, वित्त विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) तथा अध्यक्ष, पेंशन निराकरण समिति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
श्री मुकेश कुमार, भा.प्र.से. द्वारा सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर, डॉ. कमलप्रीत सिंह, भा.प्र.से. (2002), सचिव, लोक निर्माण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग एवं प्रबंध संचालक, छ.ग. रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कापोर्रेशन केवल सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

श्री मुकेश कुमार, भा.प्र.से. द्वारा सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर, श्री हिमशिखर गुप्ता, भा.प्र.से. (2007) सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग केवल सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। श्री अंकित आनंद, भा.प्र.से. (2006), सचिव, वित्त विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार, अध्यक्ष, पेंशन निराकरण समिति, सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, सचिव, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा सचिव, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

श्री भुवनेश यादव, भा.प्र.से. (2006), सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, मंत्रालय के पद पर पदस्थ किया गया है। मोहम्मद कैसर अब्दुलहक, भा.प्र.से. (2007), सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का पद सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *