मानसून पूर्व डेंगू की रोकथाम के लिए कार्य योजना तैयार

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जन स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर 8 कार्यालय में आज 26 मई को शहर में मानसून पूर्व डेंगू के रोकथाम की तैयारी एव कार्य योजना पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला मलेरिया अधिकारी एवं आईडीएसपी जिला नोडल अधिकारी सी बी एस बंजारे के साथ सहायक महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) सुनील चौरसिया एवं उनकी टीम ने विस्तृत चर्चा की।
इसके तहत 1 जून से पूरे टाउनशिप में डोर टू डोर संपर्क कर कूलर, गमला, पानी जमाव की जगह में मच्छर के लार्वा की जांच किया जाएगी। लार्वा नष्ट करने हेतु टेमीफॉस घोल मुफ्त में वितरित करने का निर्णय लिया गया है। यह कार्य निरंतर कई चरणों में किया जाएगा। इस सर्वे कार्य में कुल 8 दल लगाए जाएंगे, जिसमें कुल 48 कर्मी शामिल होंगे जो जिला मलेरिया विभाग से प्रशिक्षित व भुगतान के आधार पर प्राप्त होंगे। इसके अलावा जागरूकता हेतु पैम्फलेट वितरित किये जायेंगे। हाउस स्प्रे, ब्लीचिंग पाउडर, फोगिंग, जमा पानी में से आॅयलिंग की वृहद रूप से तैयारी की जा रही है। इसके अलावा टेमीफॉस का घोल जो कि लार्वा नष्ट करने हेतु उपयोग किया जाता है इसे कोई भी नगरवासी सेक्टर 8 स्थित पीएचडी कार्यालय से मुफ्त में प्राप्त सकता है। चर्चा के दौरान ए के बंजारे प्रबंधक, वी के भोंडेकर प्रबंधक, रत्नाकर दलाई स्वास्थ्य निरीक्षक, कामता प्रसाद स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *