राजिम कुंभ में चला रही हैं रक्तवीर अभियान, शंकराचार्यो ने की अभियान की प्रशंसा

रायपुर

राजिम कुम्भ कल्प मेला 2024 में डॉ प्रियंका बिस्सा व्यास, नेहरू युवा केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड एवं केबीटी के सहयोग से रक्तवीर अभियान चलाया रहा है जिसमें यहां पहुंचने वाले लोगों का नि:शुल्क रक्त जाँच कर ब्लड टेस्ट कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। डा. प्रियंका ने कहा कि 69.6 प्रतिशत भारतीय जनसंख्या को ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन, सिकलिंग, एचआई वी व अन्य बिमारियों की जानकारी नहीं है, उन्हें यहां सब जानकारी नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है। इस रक्तवीर अभियान का यहां पहुंचे शंकराचार्य सराहना कर रहे है।

डा. प्रियंका ने बताया कि रक्तवीर अभियान के तहत नि:शुल्क रक्त जाँच कर ब्लड टेस्ट कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा व अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। इसके पूर्व 2018 में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सहयोग से यहां अभियान चलाया गया और भारत का पहला ब्लड टेस्ट कार्ड बना जिसमे 11,551 लोगो की रक्त जाँच कर उन्हें कार्ड उपलब्ध कराया गया, इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशंसा हुई थी।

इस अभियान को अब राजिम कुम्भ कल्प मेला 2024 में विश्व रिकॉर्ड में दर्ज करने का प्रयास कर रहे है ताकि छत्तीसगढ़ का नाम विश्व पटल पर भी नामित हो सकें। विराट संत समागम में पहुंचे द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज एवं बद्रीनाथ पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने प्रियंका बिस्सा और उनकी टीम के द्वारा यहां चलाए जा रहे रक्तवीर अभियान की सहराना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *