श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां जोजिला पास के पास एक गाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 7-8 लोगों की जान जाने की आशंका है। जम्मू कश्मीर सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने इस हादसे की जानकारी दी है। यह हादसा आज सुबह हुआ है। घटना स्थल पर राहत बचाव का कार्य चल रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार टैक्सी वैन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। यह हादसा श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे पर हुआ है। बुधवार देर रात यह हादसा हुआ, जिसकी वजह से राहत-बचाव कार्य में काफी दिक्कत आ रही है। बता दें कि जोजिला पास 3400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। टैक्सी वैन श्रीनगर से कारगिल जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस के जवान, सेना के जवान और स्थानीय लोग हादसे के बाद मौके पर मदद के लिए पहुंचे।