Ladli Behna Yojana में 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए जरुरी खबर, तय समय से पहले आयेगी 11वीं किस्त!

भोपाल

1.29 करोड़ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के करोड़ों लाभार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। त्यौहारों को देखते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने तय समय से पहले 1 मार्च को योजना की 10वीं किस्त के लिए ₹1576 करोड़ की राशि जारी कर दी है। इसके तहत प्रत्येक बहनों के खाते में 1250 रुपए भेजे गए है।अब अगली किस्त अप्रैल में जारी की जाएगी। संभावना है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता को देखते हुए 11वीं किस्त भी समय से पहले भेजी जा सकती है, हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टी होना बाकी है।

क्या है लाड़ली बहना योजना

दरअसल, लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी। इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी, इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।

अब अप्रैल में आएगी अगली किस्त

लाड़ली बहना योजना के नियम के तहत,  हर महीने की 10 तारीख को करोड़ों बहनों के खाते में 1250 रुपए भेजे जाते है, लेकिन इस बार होली-शिवरात्रि को देखते हुए 1 मार्च को 10वीं किस्त भेजी गई है। अब अगली किस्त 10 अप्रैल में जारी होनी है, लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता को देखते हुए संभावना  जताई जा रही है कि 11वीं किस्त भी समय से पहले जारी की जा सकती है, हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर पुष्टि होना बाकी है। यह कयास इसलिए लगाए जा रहे है क्योंकि पिछले साल विधानसभा चुनाव के कारण प्रदेश सरकार की ओर से किस्त 10 अक्टूबर की बजाय 4 अक्टूबर को यानि छह दिन पहले ही किस्त जारी कर दी गई थी।

किन बहनों को मिलता है लाभ

इस योजना में 1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाती है।वही महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए और परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होना चाहिए।

अब इन लाड़ली बहनों के नाम हुए रिजेक्ट

सरकार द्वारा लाडली बहनों के नाम रिजेक्ट किए गए हैं। इन लाडली बहनों को अब लाडली बहन योजना का लाभ नहीं मिलेगा एवं उन्हें हर महीने 1250 रुपए नहीं दिए जाएंगे। इन लाडली बहनों के नाम क्यों रिजेक्ट किए गए हैं, कैसे हम लाडली बहना योजना की रिजेक्ट सूची देख सकते हैं। पूरी जानकारी आपको प्रदान करेंगे।

दरअसल दोस्तों यह महिलाएं लाडली लाडली बहना योजना का गलत तरीके से लाभ उठा रही थी जैसे कई लाडली बहना योजना के अंतर्गत पात्र न होते हुए भी योजना का लाभ प्राप्त कर रही थी। सरकार द्वारा ऐसी लाडली बहनों पर निरंतर नजर रखी जा रही है एवं उनके नाम अब लाडली बहना योजना से रिजेक्ट किया जा रहे हैं। अगर आपकी उम्र 60 वर्ष से ज्यादा हो गई है तब भी आपका नाम रिजेक्ट किया जाएगा। अगर आप लाडली बहना योजना के अंतर्गत पात्र हैं तो आपको अवश्य ही लिस्ट में अपना नाम देखना होगा नहीं तो आपको भी अगले महीने से लाभ मिलना बंद हो जाएगा।

अब इन लाड़ली बहनों के नाम हुए रिजेक्ट

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि लाडली बहना योजना के अंतर्गत अभी तक 10 किस्ते सफलतापूर्वक लाडली बहनों को भेज दी गई है। लाडली बहनों के लिए बुरी खबर यह सामने निकल कर आ रही है कि कई लाडली बहनों के नाम अब योजना के तहत रिजेक्ट कर दिए गए हैं। अब इन लाडली बहनों को लाडली बहना योजना का भी लाभ नहीं दिया जाएगा।

ऐसे देखे पात्र सूची में नाम

  • लाडली बहना योजना लिस्ट पात्र देखने के लिए आपको लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद आपको यहां पर अंतिम सूची पर क्लिक करना है।

 

Ladli Bahna Yojana Reject List

 

  • इसके बाद आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालना है इसके बाद ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करना है।

 

Ladli Bahna Yojana Reject List

 

  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाएगी ओटीपी डालकर आपको ओटीपी सत्यापित करें और आगे बढ़े पर क्लिक करना है।

 

Ladli Bahna Yojana Reject List

 

  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर दो ऑप्शन मिलेंगे 1.अंतिम सूची पात्र और 2.अंतिम सूची अपात्र।
  • आपको दोनों सूचियों में अपना नाम चेक करना है तो आपको जिस भी सूची में अपना नाम चेक करना है उस सूची पर क्लिक करना है।
  • जैसे अगर आपको पात्र सूची में नाम चेक करना है तो पात्र सूची के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

 

Ladli Bahna Yojana Reject List

 

  • अब आपको यहां पर अपना जिला सिलेक्ट करना है, इसके बाद अपना स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत/जॉन और ग्राम वार्ड सिलेक्ट करना है। इसके बाद अंतिम सूची देखें पर क्लिक कर देना है।

 

Ladli Bahna Yojana Reject List

 

  • इसके बाद आपको यहां पर अंतिम सूची देखने को मिल जाएगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

 

Ladli Bahna Yojana Reject List

 

यहां पर आपको ध्यान देने की जरूरत है कि अगर आपका नाम लाडली बहना योजना की पात्र सूची में है तभी आपको लाडली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *