कोकता के पास बंजारा वस्ती में सामुदायिक भवन बनेगा, कृष्णा गौर ने बंजारा वस्ती के रहवासियों की मांग पर यह घोषणा की

भोपाल
कोकता के पास बंजारा वस्ती में सामुदायिक भवन बनेगा। पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण, घुमन्तु और अर्द्ध-घुमन्तु कल्याण  राज्य मंत्री  (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने बंजारा वस्ती के रहवासियों की मांग पर यह घोषणा की । राज्य मंत्री श्रीमती गौर रविवार को  ट्रांसपोर्ट नगर कोकता के पास बंजारा बस्ती में सड़क और नाली निर्माण के भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।  

सड़क के दोनों ओर नाली बनाए
राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने गोविन्दपुरा क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों  में सड़क निर्माण के  भूमि-पूजन के अवसर पर ठेकेदार  को सड़क के दोनों ओर नाली बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सड़क से बरसात का पानी रहवासियों के घरों में नहीं जाए, इसके लिए सड़क से बरसात के पानी की निकासी के लिए नाली बनाए।

राज्य मंत्री  श्रीमती गौर ने गोविंदपुरा क्षेत्र के तीन  वार्डों में 75 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन  किया। इसमें कोकता में दौलतपुरा, बंजारा बस्ती  रामदेवपुरा, और आनंद नगर मार्केट  में 25 लाख रुपये, चाँदमारी झुग्गी बस्ती, न्यू  शिव नगर वार्ड-63 में 20 लाख रुपए, तथा सोनागिरी, ए-सेक्टर एवं आजाद नगर में 30 लाख रुपए लागत के निर्माण कार्य शामिल हैं। पार्षद श्री  राजेश चौकसे, पार्षद श्रीमती  छाया ठाकुर, पार्षद श्री शिवलाल मकोरिया, पार्षद श्रीमती मधु सिवनानी, श्री जी.आर. नागर, श्री किशन बंजारे, श्री प्रदीप लोधी, श्री के.के. शुक्ला, श्री निलेश साहू और अन्य जन-प्रतिनिधि इस अवसर पर  उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *