रायपुर
छत्तीसगढ़ सरकार की बहुप्रतीक्षित महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेशभर की 70 लाख 14 हजार 581 महिलाओं को मिलेगा। जबकि 11 हजार 771 आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए। महतारी वंदन योजना की पात्र महिलाओं की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। जांच में पाया गया कि बड़ी संख्या में पुरुषों ने भी महतारी वंदन योजना का फार्म भरा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के लिए प्रदेशभर से अंतिम तिथि तक कुल 70 लाख 26 हजार 352 आवेदन प्राप्त हुए। दावा के बाद विभाग ने 70 लाख 14 हजार 581 को सही पाया जबकि 11771 आवेदन रिजेक्ट हुए।
कहां मिले कितने आवेदन, जानिए जिलेवार आंकड़े
जानकारी के अनुसार बालोद जिले से 252683, बालोदा बाजार 330901, बलरामपुर 194182, बस्?तर 194182, बेमेतरा 254836, बीजापुर 38587, बिलासपुर 426587, दंतेवाड़ा 54901, धमतरी 236071, दुर्ग 404670, गरियाबंद 183914, गौरेला पेंडा-मरवाही 96167, जांजगीर-चांपा 291440, जशपुर 232816, कबीरधाम 255341, कांकेर 185049, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान 117231, 141360, कोरबा कोरिया 60021, महासमुंद 325962, मनेंद्रगढ़- चिरमिरी भरतपुर 101546, मोहला मानपुर- अंबागढ़ चौकी 82529, मुंगेली कोंडगांव 295405, 214452, नारायणपुर 27811, रायगढ़ 306931, रायपुर 535405, राजनांदगांव 258633, सक्ती 199987, सारंगढ़ बिलईगढ़ 190735, सुकमा 52411, सूरजपुर 217523, सरगुजा 233379 से आवेदन स्वीकृत हुए हैं।