रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्री राजेश कुमार शुक्ला ने आज छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनियों के मुख्यालय डंगनिया रायपुर में, प्रबंध निदेशक ट्रांसमिशन कंपनी का पदभार ग्रहण कर लिया। इसके पूर्व श्री शुक्ला ट्रांसमिशन कंपनी में कार्यपालक निदेशक के पद पर कार्यरत् थे।
पदभार संभालने के पश्चात नव-नियुक्त एम.डी ट्रांसमिशन श्री राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री तथा ऊर्जा मंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प लिया है। विकसित भारत बनाने में विकसित छत्तीसगढ़ की अहम् भूमिका होगी क्योंकि छत्तीसगढ़ को देश के ऊर्जा राज्य के रूप में ही पहचाना जाता है। मैं और मेरी टीम ट्रांसमिशन नेटवर्क को यथासंभव अधिक से अधिक क्षमतावान बनाने के लिए कार्य करेगी। हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ का ट्रांसमिशन नेटवर्क गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिए मजबूत रीढ़ की हड्डी की तरह काम करे इससे हमारी उत्पादन और वितरण कंपनियों को भी तेजी से आगे बढ?े में मदद मिलेगी।