कोरबा। कोरबा/छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती किरण कौशल के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय चुनाव 2019 अंतर्गत संचालित किये जा रहे जागव बोटर ‘‘जाबो कार्यक्रम’’ मतदाता जागरूकता अभियान के सुचारू क्रियान्वयन हेतु कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कोरबा श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
बैठक में एडीएम श्री संजय अग्रवाल ने नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के महत्व को बताया तथा स्वीप एवं जाबो टीम के युवा छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाते हुए मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होने युवा छात्र-छात्राओं को जाबो कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित किये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा। बैठक में उप जिला निर्वाचन श्रीमती कमलेष नंदिनी साहू ने युवाओं, दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों सहित विषेषत: महिला मतदाताओं के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जागव बोटर ‘‘जाबो कार्यक्रम’’ अंतर्गत आयोजित किये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम तथा आगामी आयोजित किये जाने वाले विविध कार्यक्रमों तथा गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों, प्राचार्य, प्राध्यापकों, स्वीप कैम्पस एम्बेसडर, ‘‘जाबो’’ टीम के युवाओं, स्वयंसेवी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को जागव बोटर ‘‘जाबो कार्यक्रम’’ में अपना सक्रिय योगदान देते हुए मतदाताओं को मजबूत लोकतंत्र के निर्माण हेतु मतदान करने के लिए प्रेरित किया।