मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा विद्युत सुधार कार्य

भोपाल

राजधानी में दोपहर बाद चली तेज-ऑंधी तूफान एवं बारिश से प्रभावित हुई विद्युत प्रणाली को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मैदानी अमले द्वारा तत्परता से सुधार कार्य करते हुए विद्युत आपूर्ति को बहाल किया जा रहा है। इस ऑंधी-तूफान एवं बारिश के कारण 220 के.व्ही.भोपाल, 132 के.व्ही. चंबल, 132 के.व्ही. अयोध्या एवं 132 के.व्ही. लालघाटी फीडर प्रभावित हुए हैं, जिन्हें कंपनी के अमले द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए सुधार कार्य किया जा रहा है। शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति को सामान्य कर दिया जाएगा। भोपाल शहर के अनेक क्षेत्रों में बिजली लाइनों पर टहनियों के गिरने से भी विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। तेज ऑंधी तूफान का असर भोपाल एवं आस-पास के शहरों में भी पड़ा है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की लगभग 50 टीमों द्वारा भोपाल शहर की विद्युत आपूर्ति को सामान्य किया जा रहा है। साथ ही कंपनी मुख्यालय के स्काडा सेंटर (कंट्रोल रूम) से प्रत्येक आधे घंटे में विद्युत आपूर्ति की निगरानी तथा मैदानी स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिये जा रहे है। विद्युत उपभोक्ताओं की व्यक्तिगत शिकायतों (एफ. ओ. सी.) को भी तत्काल अटेंड किया जा रहा है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे धैर्य बनाये रखें, प्राकृतिक आपदा के कारण प्रभावित हुई विद्युत आपूर्ति को कम समय में बहाल करने के लिए विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *