5 जून से ग्रीनआर्मी छत्तीसगढ़ स्तर पर करेगा कार्य

रायपुर। ग्रीनआर्मी अब रायपुर ही नही वरन छत्तीसगढ़ स्तर पर कार्य करेगा। संस्था का कहना है छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों कोरबा, कटघोरा, रायगढ़, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, धमतरी से लोग संस्था से जुडकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिये कार्य करना चाह रहे है तथा संस्था को छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों से वृक्षों की कटाई, तालबों की बबार्दी, प्रतिबंधीत पॉलिथनी की उपयोंग संबंधित सुचना एवं शिकायत लगातार प्राप्त हो रही है, इन्ही परिस्थतियों को देखते हुए विगत दिनों संस्था की बैठक वृन्दावन हाल सिविल लाईन में आयोजित हुआ जहां संस्था सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ स्तर पर कार्य करने का निर्णय लिया।
ज्ञात हो वृक्षों की कटाई, तालबों की बबार्दी, प्रतिबंधित पॉलीथिन उपयोग की समस्या रायपुर शहर ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलो में हो रहा जिसकी शिकायत संस्था को लगातार प्राप्त हो रहा है। इसी कडी में वर्तमान में परसा ब्लाक हरीहरपुर, हससदेव अरण्य में हो रहे जंगल कटाई का मामला सामने आया जानकारी प्राप्त होने पर ग्रीनआर्मी के सदस्यों द्वारा स्थल निरीक्षण एवं वास्तावीकता से रूबरू होने हसदेव रवाना हुए। जहां पाया गया अधिक संख्या में हरे-भरे वृक्षों की बली चढा दी गई है, इन्ही सब बातों को ध्यान में रखतें हुए ग्रीनआर्मी संस्था के सदस्यों द्वारा सर्व सम्मती से 5 जून 2022 से छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में अपना कार्य संपन्न करने जा रही है। जिसका प्रारंभ 11 जिलों के सदस्यों को एक साथ शपथ दिलाकर किया जायेगा। जिसके पश्चात संस्था उपरोक्त जिलों से लगे शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंधित पॉलीथिन पर रोक, नदीयों – तालबों का देखरेख, वृक्षों की कटाई पर रोक, विधिवत कर पायेंगें तथा साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कानूनी कार्यवाही कर पायेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *