फूड डिलीवरी बॉय पर भड़के रोनित रॉय

सनी लियोन की स्प्लिट्सविला फाइव के होस्ट के रूप में वापसी

फूड डिलीवरी बॉय पर भड़के रोनित रॉय

मनोज तिवारी की भोजपुरी दबंग्स दुबई के बाद अब हैदराबाद में दहाड़ने को तैयार…!

मुंबई
अभिनेत्री सनी लियोन उन मशहूर हस्तियों में से एक हैं जो टेलीविजन के साथ-साथ फिल्म उद्योग में भी अपने लिए जगह बनाने में सफल रही हैं। जबकि दर्शक उन्हें ऑन-स्क्रीन पसंद करते हैं। वह सबसे प्रसिद्ध भारतीय डेटिंग शो, स्प्लिट्सविला में एक होस्ट के रूप में लोकप्रिय हो गई हैं। अब, अभिनेत्री शो के नए सीजऩ की होस्ट के रूप में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसे अस्थायी रूप से स्प्लिट्सविला एक्स5 नाम दिया गया है।
 सनी, जिन्होंने सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस के कई सीजऩ में भाग लिया है और अतिथि के रूप में दिखाई दी हैं, निश्चित रूप से स्प्लिट्सविला एक्स5 में कुछ आकर्षण, लालित्य और ओम्फ फैक्टर लाएँगी। इसके पहले अर्जुन बिजलानी, निखिल चिनप्पा और रणविजय सिंह के रूप में इस शो को ऐसे अभिनेताओं द्वारा सह-होस्ट किया गया था।

अन्य रियलिटी शो होस्टों के विपरीत, सनी को प्रतियोगियों के साथ शांत, संयमित और मैत्रीपूर्ण व्यवहार करते देखा गया है। दर्शकों ने अक्सर उन्हें अपने सह-मेजबानों के साथ एक अद्भुत बंधन साझा करते हुए भी देखा है। निखिल चिनप्पा ने सनी के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए बताया कि अभिनेत्री कैसे सुपर प्रोफेशनल हैं और नकली नहीं हैं। उन्होंने बताया कि कैसे सनी सेट पर दो मिनट लेट होने पर भी लोगों से माफी मांगती हैं।जहां पिछले सीजऩ में अर्जुन बिजलानी ने शो की मेजबानी की थी, वहीं तनुज विरवानी को आगामी सीजऩ में सनी लियोन के साथ रियलिटी शो की सह-मेजबानी के लिए संपर्क किया गया है। यह देखना रोमांचक होगा कि तनुज और सनी की जोड़ी शो, प्रतियोगियों और दर्शकों के लिए कैसा काम करेगा।

फूड डिलीवरी बॉय पर भड़के रोनित रॉय

मुंबई
टीवी सीरियल ''क्योंकि सास भी कभी बहू थी'' में मिहिर का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए एक्टर रोनित रॉय अब तक कई लोकप्रिय हिन्दी धारावाहिकों और सुपरहिट फिल्मों में काम करके फिल्म उद्योग में अपनी जगह बना चुके हैं।

रोनित सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। फिलहाल उनका एक ट्वीट चर्चा में है। रोनित रॉय ने स्विगी डिलीवरी बॉय को लेकर एक ट्वीट किया है।

रोनित ने स्विगी डिलीवरी बॉय के विपरीत दिशा में गाड़ी चलाने पर ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि आज मैं लगभग स्विगी के एक वर्कर को जान से मार देता। वह रोड पर ऐसे चलते हैं जैसे उन्हें अपनी जान की कोई परवाह ही नहीं हैं। वह किसी भी सड़क या रोड पर कैसे भी मुड़ जाते हैं। उन्हें ट्रैफिक के बेसिक रुल्स भी नहीं पता। वह ट्रैफिक के नियमों का कोई पालन तक नहीं करते।

स्विगी ने रोनित के ट्वीट का जवाब दिया है। स्विगी ने कहा, रोनित, हम उम्मीद करते हैं कि हमारे डिलीवरी पार्टनर ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे। हम मामले को देखेंगे। यदि आप इसके बारे में अधिक जानकारी दे सकते हैं, तो हम जल्द कार्रवाई कर सकते हैं।

रोनित अपनी 20वीं शादी की सालगिरह पर पत्नी नीलम रॉय से दोबारा शादी करने के बाद चर्चा में आ गए थे। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

मनोज तिवारी की भोजपुरी दबंग्स दुबई के बाद अब हैदराबाद में दहाड़ने को तैयार…!

मुंबई
 सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के अगले मुकाबले के लिए भारत राइजिंग की भोजपुरी दबंग्स के सभी खिलाड़ी जमकर मैदान पर पसीना बहा रहे हैं। खिलाड़ियों में जोश भरते हुए कप्तान मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सभी खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि यह हमारी बेस्ट टीम है जो इसबार सीसीएल के ख़िताब के लिए जीजान से जुटी हुई है। यह पहली बार है कि सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन देश के बाहर दुबई शारजाह में हो रहा है।

इसको लेकर भी टीमों के अंदर खासा उत्साह रहा है। भोजपुरी दबंग्स की टीम ने अपना पहला मैच इसी दुबई के शारजाह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली। मैच के बाद बात करते हुए भोजपुरी दबंग्स के कप्तान मनोज तिवारी ने बताया कि यहां का वातावरण बहुत ही जबरदस्त है। हमारे खिलाड़ियों ने यहां के मौसम, खान पान और स्पोर्ट्समैनशिप के विहेवियर को बेहतर तरीके से संतुलित रखा है। यहाँ की एडमिनिस्ट्रेशन भी हम भारतीयों के प्रति काफी सकारात्मक है और हम यहाँ अपने देश जैसा महसूस कर रहे हैं। हमें दुबई में खेलकर काफी मजा आया। हमे यहाँ तनिक भी अहसास नहीं हुआ कि हम कहीं विदेशी सरजमीं पर खेलने आये हैं।

भारत राइजिंग की भोजपुरी दबंग्स का अगला मैच आगामी 1 मार्च को दोपहर 2.30 बजे से हैदराबाद में खेला जाना है। यह मुकाबला चेन्नई राइनोज के साथ होने वाला है। अपने पहले मुकाबले में भोजपुरी दबंग्स एक कड़े व संघर्षपूर्ण मुकाबले में तेलुगु वारियर्स के से मात्र 8 रन से पिछड़ गई थी। उस मुकाबले में भोजपुरी दबंग्स के कप्तान मनोज तिवारी और आदित्य ओझा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। अब टूर्नामेंट के अगले मुकाबले के लिए टीम ने अपनी कमर कस लिया है और इस मुकाबले को लेकर भारत राइजिंग के कनिष्क शील का कहना है कि हमारी टीम में उत्साह, जोश और खेल भावना जबरदस्त तरीके से भरी हुई है। हम अपने आगामी मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और टीम जीत के साथ आगे बढ़ेगी। हम गत साल रनर अप रहे थे लेकिन उस कमी को इस साल पूरा कर लेंगे। हम खिताब जीतने के लिए अपना सर्वस्व झोंक देंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *