मैनपुर।.दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर प्रदेश में शुरू किया गया मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लीनिक योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत गरियाबंद जिला के विकास खण्ड मैनपुर क्षेत्र अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कालेस्वर नेगी सहित समस्त स्टाफ द्वारा विकास मैनपुर अंतर्गत के विभिन्न हाट बाजारों में स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क दवाई वितरण करने के लिए डॉक्टर व अन्य स्टॉफ के द्वारा कैंप लगाया जा जाता है।दूर.दराज क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीण रोजमर्रा की जरूरत के सामान खरीदने.बेचने इन साप्ताहिक हाट बाजारों में पहुंचते हैए चूंकि दूरस्थ ग्रामीण पहुंचविहीन क्षेंत्रों में अब भी चिकित्सा सुविधाओं की पर्याप्त पहुंच नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की शुरुआत की गई ताकि ग्रामीण वहां सामानों की खरीदी.बिक्री के साथ अपने परिजनों को साथ लाकर उनका इलाज भी करा सकें।चिकित्सा विभाग मैनपुर द्वारा योजना में प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही हैए जिसमें मैनपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित चिकित्सक दल हाट बाजार स्थल पर ही निश्चित स्थल पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का मौसमी बुखारए दर्दए मलेरियाए पेचिसए दस्तए उल्टीए रक्त अल्पताए कमजोरीए ब्लड प्रेशरए मधुमेहए आदि बीमारियों की जांचए उपचार व डॉक्टरी परामर्श के साथ ही टीबी एवं कैंसर के संभावित मरीजों का स्क्रीनिंग भी करते हैं। छोटे बच्चों का टीकाकरण कार्य भी किया जा रहा है तथा 5 वर्ष से कम बच्चों एवं 15 से 49 वर्ष की महिलाओं की खून जांच कर आयरन की गोलियां मुफ्त बांटी जा रही हैं। जिससे हाट बाजारों में मरीजों की संख्या एवं दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारियों भी जिले के हाट बाजार क्लिनिक का निरीक्षण समय समय मे करते है।आज कुल्हाडीघाट के बाजार में शिविर लगा कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कालेश्वर नेगी व डॉ एन. नवरत्न मुख्य चिकित्सा अधिकारी यीशु लाल पटेल वेदवती पूर्णिमाएसावित्री यादव एवं मितानिन द्वारा हाट बाजार चिकित्सा शिविर में कुल्हाड़ी घाट में 12 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज करवाया गया।