जगदलपुर। बस्तर विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत भैंसगांव में 26 मई को निर्धारित मुख्यमंत्री के प्रवास में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे बस्तर विकास प्रधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक लखेश्वर बघेल ने महिला स्व सहायता समूह के माता बहनों के साथ विशेष चर्चा की और उनकी काम की प्रसंशा भी किया और महिलाओं के मांगो के अनुसार तत्काल एक मशरूम उत्पादन की मशीन प्रदाय करने की अनुशंशा की है।
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने महिलाओं से कहा की आप लोगों का काम बहुत ही अच्छा है। आप लोगों को इस काम में अधिक रूचि लेना चाहिए इन सभी चीजों को हमारी छत्तीसगढ की सरकार बहुत ही महत्व दे रही और इस क्षेत्र में लगातार काम करके रोजगार देने की काम कर रही है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य गणेश बघेल, जनपद सदस्य बैद्यनाथ मौर्य, बिरसिंह बघेल, मंगलू मौर्य, सुखचंद कश्यप, लैखन भारती, जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार, माननसाय,एवं अधिकारीगण, कर्मचारीगण, स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।