शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त जारी

अमेरिकी बाजारों में तेजी का असर घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में दिख रहा है। आज बाजार की ओपनिंग मजबूती के साथ हुई है। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 236 अंकों के बढ़त के साथ 54554 के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ 16,318.15 के स्तर से की।
बता दें मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की तरह ही अमेरिका के बाजारों में रौनक रही। डाऊ जोंस 1.34 फीसद यानी 431 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ तो वहीं नैस्डैक ने 2.76 फीसद या 321 अंकों की छलांग लगाई। इसके अलावा एसएंडपी भी 2.02 फीसद की मजबूत बढ़त के साथ 4088 पर बंद हुआ।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 351 अंकों की अच्छी बढ़त के साथ 54669 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 114 अंक चढ़ कर 15,956 पर था। जबकि, निफ्टी 95 अंकों की तेजी के साथ 16354 के स्तर पर पहुंच गया था। निफ्टी टॉप गेनर में आज टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक जैसे स्टॉक हैं तो टॉप लूजर में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोल इंडिया और ओएनजीएसी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *