मुंबई। अभिनेत्री चारु कश्यप को घुड़सवारी करना बेहद पसंद है और वह इसे एक माचो स्पोर्ट के तौर पर नहीं देखती हैं। चारु का कहना है कि घुड़सवारी करते हुए महिलाएं सेक्सी और आकर्षक दिखती हैं। चारु घुड़सवारी का प्रशिक्षण ली हुई हैं और जब कभी उन्हें वक्त मिलता है, तभी वह इसका आनंद लेती हैं। इसकी शुरुआत शौकिया तौर पर हुई थी, जो बाद में उनका जुनून बन गया।
चारु ने कहा, मेरे पिता डिफेंस में थे। मुझे बचपन से घुड़सवारी करना पसंद है। जब कभी मुझे समय मिलता है, मैं इसे करना पसंद करती हूं। लोग घुड़सवारी को एक माचो स्पोर्ट कहते हैं, लेकिन घुड़सवारी करते हुए महिलाएं सेक्सी और आकर्षक दिखती हैं।
उन्होंने आगे कहा, निकट भविष्य में मैं पेशेवर रूप से घुड़सवारी करना पसंद करूंगी। मुझे यह काफी सुकून देने वाला लगता है, मेरे लिए यह एक तरह से तनाव से राहत देने का काम करती है।