रुपए में डॉलर के मुकाबले गिरावट का दौर लगातार जारी है। रुपया अब अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर की तुलना मेंआज रुपया 77.69 पर पहुंच गया। बता दें कि रुपया आज शुरुआती ट्रेड में 14 पैसे नीचे गिरकर 77.69 रुपए तक पहुंच गया, इससे पहले 77.50 के निचले स्तर पर गुरुवार को पहुंचा था। शुक्रवार की बात करें तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के हस्तक्षेप के बाद रुपया 77.31 तक पहुंच गया था। सोमवार को भारत का फॉरेन मार्केट एक्सचेंज बुद्ध पूर्णिमा की वजह से बंद था। गौर करने वाली बात है कि मार्च माह के बाद से ही पहली बार रुपया 77 के पार पहुंचा है।