शक्ति प्रदर्शन करते हुए भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन
रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट में आज सुबह से दोपहर तक भारी गहमागहमी का माहौल रहा।
नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन जमा करने का आज अंतिम दिन था। इसे देखते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज सुबह से ही गहमा-गहमी का माहौल रहा। नगर निगम रायपुर के 70 वार्डों के लिए होने वाले चुनाव के लिए भाजपा द्वारा घोषित सभी प्रत्याशियों का नामांकन आज एक साथ जमा कराया। इसके लिए भाजपा ने एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय से शक्ति प्रदर्शन करते हुए रैली की शक्ल में प्रत्याशियों के साथ भाजपा के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं कांगे्रस से प्रत्याशियों की घोषणा आज नामांकन जमा करने के अंतिम 3 घंटे पहले की गई, जिसके बाद प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ आनन-फानन में कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन जमा किया। भाजपा और कांग्रेस के अलावा आज कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन जमा किया है। निर्दलीय प्रत्याशियों में कई ऐसे थे जो भाजपा और कांग्रेस से टिकिट नहीं मिलने के कारण बागी होकर निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया।
नामांकन की प्रक्रिया आज संपन्न होने के बाद अब कल 7 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और फिर 9 दिसंबर तक नामांकन वापस लिए जाएंगे। नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान 21 दिसंबर को होना है, जबकि मतगणना और परिणाम 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।