जिले में बनाए जाएंगे 12 परिवहन सुविधा केंद्र, संचालन हेतु आवेदन 31 मई तक आमंत्रित

कोण्डागांव। जिला परिवहन कार्यालय अधिकारी कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप कोण्डागांव जिले में 12 ‘परिवहन सुविधा केंद्रों’ की स्थापना की जा रही है। जिसके लिए छत्तीसगढ़ शासन की ओर से ‘परिवहन सुविधा केंद्र मार्गदर्शिका 2022’ जारी करते हुए सभी जिलों में उसकी स्थापना के निर्देश दिए हैं। इन केंद्रों में लर्निंग लाइसेंस बनाने की सुविधा उपलब्ध होगी। परिवहन केंद्रों हेतु इच्छुक आवेदक 12 परिवहन सुविधा केंद्र हेतु अपना आवेदन 200 रुपये आवेदन शुल्क जमा कर 31 मई तक कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी कोण्डागांव में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नही किया जावेगा।
परिवहन केंद्र संचालन हेतु आवश्यक शर्तें
प्रणाम सुविधा केंद्र संचालन हेतु और कोई व्यक्ति संगठन संघ पंजीकृत स्व सहायता समूह सहकारी समिति या कोई विधि की इकाई जिसके पास कम से कम 100 वर्ग फुट या स्वयं का भवन अथवा किराए अनुबंध भवन उपलब्ध हो एवं उसी के पास जीएसटी प्रमाण पत्र अथवा नगरी निकाय द्वारा जारी गुमास्ता प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। सुविधा केन्द्र संचालन के लिए मूलभूत व्यवस्था सहित कार्य हेतु पृथक से तकनीकी सुविधायुक्त कक्ष, आवेदकों हेतु पार्किंग, पर्याप्त मात्रा में कम्प्यूटर, कैमरा, बॉयोमेट्रिक डिवाइसेस, सिग्नेचर पैड, इंटरनेट कनेक्टीविटी, कार्यस्थल एवं प्रतीक्षालय में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने आवश्यक है। नियुक्ति हेतु आवेदक उच्चत्तर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण तथा न्यूनतम कम्प्यूटर शैक्षणिक आर्हता आवश्यक है। जो कि संगठन, संघ, सरकारी समिति अथवा कोई भी विधिक ईकाई के लिए लागू नहीं होगा। आवेदन के साथ 01 लाख रूपये की बैंक गारंटी ली जावेगी, आर्थिक रूप से कमजोर, दिव्यांग एवं थर्ड जेन्डर के लिए बैंक गारंटी 25 हजार रूपये होगी। नियुक्ति हेतु पुलिस अधीक्षक से जारी चरित्र प्रमाण पत्र प्रतिवर्ष करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *