लखनऊ। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम में तैनात संविदा परिचालकों के लिए अच्छी खबर है। निगम प्रशासन ने अब संविदा कंडक्टरों को सेवानिवृत करने की उम्र 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया है। ऐसे में प्रदेश भर में वर्तमान में तैनात 18 हजार संविदा परिचालक पांच साल तक और नौकरी करने का मौका मिलेगा।
इस व्यवस्था से वर्तमान में 60 साल में हटाए जा रहे संविदा कंडक्टरों पर रोक लगेगी। इससे बस कंडक्टर के आभाव में बसों का संचालन नहीं रूकेगा और यात्रियों को बसों की सुविधा बस्तूर मिलती रहेगी। इस संबंध में परिवहन निगम के एमडी आरपी सिंह ने प्रदेश भर के सेवा प्रंबंधकों और क्षेत्रीय प्रबंधकों को दिशा निर्देश जारी करते हुए इस व्यवस्था का कड़ाई से पालन करने के आदेश दिए हैं।
संविदा परिचालक की भर्ती में भी 65 साल होगी उम्र
परिवहन निगम प्रशासन ने बताया कि संविदा पर परिचालक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जिसमें 65 साल की उम्र का जिक्र किया जाएगा। क्षेत्रीय अधिकारी इस आदेश के तहत संविदा परिचालकों से ड्यूटी लेंगे। साथ ही इसी आधार पर प्रदेश भर के क्षेत्रीय डिपो में संविदा परिचालकों की भर्ती होगी।