5 दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण व व्यसन मुक्ति शिविर 18 से

दंतेवाड़ा। गायत्री परिवार के द्वारा बालक – बालिकाओं के लिए 5 दिवसीय ग्रीष्म कालीन आवासीय शिविर माता भगवती विद्यालय आश्रम चोलनार में 18 से 22 मई तक आयोजित किया गया है। जहां युवाओं में अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण हो सकेगा साथ ही श्रेष्ठ आचरण, उत्तम स्वास्थ्य, खान-पान, खेल-कूद, सेवा आदि विषयों पर प्रशिक्षकों के द्वारा कक्षायें लगाकर प्रशिक्षिण दिया जाएगा।
इस दौरान युवाओं में क्रोध, तनाव, चिड़चिड़ापन, आलस्य, धूम्रपान, मद्यपान जैसे व्यसनों से बचने के लिए एवं स्मरण शक्ति बढ़ाने व स्वस्थ रहने के तरीके व सुझाव दिया जायेगा। गायत्री ग्रामोत्थान सेवा समिति के सचिव कामता डेहरिया ने बताया कि इस शिविर में सेवा, श्रम, ईमानदारी समझदारी, जिम्मेदारी बहादुरी जैसे आचरणों के लिए प्रेरित किया जाने वाला कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें समापन के दिन बच्चों को उपहार एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *