झाबुआ में 11 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

  • झाबुआ में 11 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न
  •  
  • धार विधानसभा से 5 हजार से अधिक कार्यकर्ता झाबुआ पहुंचेंगे

धार
 भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपन्न करने के बाद प्रथम मध्यप्रदेश दौरे एवं लोकसभा चुनाव शंखनाद करने के लिए 11 फरवरी को प्रस्तावित दौरे की तैयारी को लेकर धार विधानसभा की बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक को लोकसभा संयोजक प्रभु राठौर ने संबोधित किया।

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रकाश धाकड़, भाजपा नेता अशोक जैन,डॉ शरद विजयवर्गीय,जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे।
 लोकसभा संयोजक प्रभु राठौर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय पर काम करने वाली पार्टी है ओर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार भी अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास में लगी है और दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर  11 फरवरी पर माननीय मोदी जी प्रदेश में लोकसभा चुनाव की प्रथम जनजातीय सम्मेलन झाबुआ में करने वाले है । हमारे क्षेत्र में माननीय मोदी जी की लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर पहली बार आने वाले हैं । धार विधानसभा से अधिक से अधिक संख्या कार्यकर्ता  मोदी जी के जनजातीय सम्मेलन में झाबुआ जाए यह तय करे ।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि धार विधानसभा से 5 हजार से अधिक कार्यकर्ता मोदी जी की जनजातीय सम्मेलन में सम्मिलित होने झाबुआ जायेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे, निलेश भारती, मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर,नितेश अग्रवाल,अमित पाटीदार,गणेश जायसवाल,जीवन पटेल,जिला मंत्री जीवन रघुवंशी,जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा,सह मीडिया प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी,पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा,ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी,पूर्व नपा अध्यक्ष ममता जोशी,पूर्व उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया,पूनमचंद फकीरा, राजेश डाबी, महिला मोर्चा से निशा शर्मा,डॉली जाधव,सोनू ठाकुर,मीना दुबे,प्रतिभा  सहित मंडल पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *