भोपाल। तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद में जानवरों की डॉक्टर के साथ गैंग रेप और उसके बाद उसे जला कर फूंकने की जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपित पुलिस मुठभेड़ में मारे के बाद जैसे सोशल मीडिया पर खुशी का माहौल है। ट्विटर पर #Encounter, #hyderabadpolice, #DishaCase और #JusticeForDisha तेजी से ट्रेंड कर रहा है। इसमें मध्यप्रदेश के जनसंपर्क एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त पी नरहरि की प्रतिक्रिया बहुत ही उत्साह भरी सामने आई है।
उन्होंने #hyderabadpolice, #JusticeForDisha, #NoMercyToRapists के साथ तेलगु भाषा में अपनी खुशी जाहिर करते हुए जहां पुलिस को इस काम के लिए धन्यवाद दिया है, वहीं उन्होंने लिखा कि गोलियों ने पिशाचों को मार दिया, न्याय किया….अब जाकर ”दिशा” को न्याय मिला है और नर पिचासों को ऐसी जगह भेज दिया गया, जहां कोई दिशा नहीं है। उन्होंने लिखा कि यह न्याय अंतिम नहीं होना चाहिए। हर बच्ची एवं महिला के साथ जिसके साथ कुछ गलत हुआ है, उसे समय रहते न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने लिखा कि देश में ऐसी व्यवस्था आनी चाहिए, जहां इस तरह का कोई अन्याय किसी महिला या बच्ची के साथ न हो।
उल्लेखनीय है कि पुलिस देर रात चारों आरोपितों को लेकर घटनास्थल पर लेकर गई थी, जहां धुंध का फायदा उठाकर भागने की कोशिश में पुलिस से हुई मुठभेड़ में चारों आरोपितों की पुलिस ने मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया था। बताया यह भी जा रहा है कि मारे गए आरोपी एनएच 44 पर हुई मुठभेड़ में पुलिस के हथियार लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे। तेलंगाना के कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी ने यह दावा किया है। पुलिस गुरुवार रात आरोपियों को लेकर क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची थी।