हैदराबाद। हैदराबाद में महिला डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यह चारों भागने की कोशिश कर रहे थे और उसी कोशिश में पुलिस की गोली के शिकार बने। यह मुठभेड़ नेशनल हाईवे 44 के पास हुआ है जहां यह सभी आरोपी धुंध का फायदा उठाकर भागने की कोशिश कर रहे थे और चेतावनी के बाद नहीं रुकने पर पुलिस ने इनका एनकाउंटर कर दिया। हैदराबाद में 27 नवंबर की रात इन चारों ने महिला डॉक्टर का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद जिंदा जला दिया था। घटना सामने आने के बाद से ही इसके खिलाफ पूरे देश में गुस्सा था और लगातार फांसी की मांग की जा रही थी।